पणजी :गोवा में आज से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) में अकादमी पुरस्कारों के लिए नामित 15 फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी. फिल्म महोत्सव के निदेशक शंकर मोहन ने बताया, इस बार हम ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित 15 फिल्में प्रदर्शित करेंगे. मोहन ने कहा कि 2011 से जिस भी फिल्म को आइएफएफआइ की प्रतियोगिता श्रेणी में पुरस्कार मिला वह अकादमी पुरस्कार की भी विजेता बनी जैसे ‘लाइफ ऑफ पाई’.उद्घाटन समारोह के दिन अनुभवी अभिनेत्री वहीदा रहमान को ‘सेंटेनरी अवार्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा जायेगा.
बुधवार को उद्घाटन समारोह के दौरान चेक फिल्म निर्माता जिरि मेंजेल को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया जायेगा.इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी अमेरिकी अभिनेत्री सुसान सरांडॉन. इस समारोह के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, अभिनेता कमल हासन, अभिनेत्री रेखा, गायिका आशा भोंसले और ईरानी फिल्म निर्माता मजिद माजिदि भी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह में गोवा के मुख्य मंत्री मनोहर पार्रिकर भी अतिथि के रूप में भाग लेंगे.मोहन ने कहा, उद्घाटन समारोह में एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती को बुलाने का फैसला आम सहमति से लिया गया था.