अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को आये दिन उनके बढ़े वजन को लेकर आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं.
लेकिन उनके अभिनेता भाई लव सिन्हा का कहना है कि सोनाक्षी मेहनती लड़की हैं और उनके बारे में ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए. जरूरी है कि लोग उनका हुनर देखें, न कि उनका वजन. लव सिन्हा इस बात पर काफी नाराज हैं कि हरदम उनके बारे में ऐसी बातें क्यों होती रहती हैं.