अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ वह नर्वस हो जाती हैं जबकि सलमान खान वह कूल महसूस करती हैं. कैटरीना ने फिल्म ‘धूम 3’ के टाइटल गीत के लॉन्च के मौके पर कहा कि शाहरुख के साथ काम करने के दौरान मैं काफी घबराई हुई थी.
मुझे नहीं पता ऐसा क्यों था. सलमान मुझे हमेशा सहज महसूस कराते हैं. व्यक्तित्व के आधार पर मैं सलमान को दस में दस नंबर दूंगी. कैटरीना शाहरुख खान के साथ दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में दिखी थीं जबकि सलमान के साथ उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘युवराज’, ‘पार्टनर’ और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ जैसी कई फिल्में कीं. वर्ष 2008 में उनके जन्मदिन के मौके पर दोनों खानों के बीच हुई लड़ाई के बाद से दोनों में अच्छे संबंध नहीं हैं.