बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी जल्द ही आगामी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में नजर आनेवाले हैं. वहीं शरमन की बेटी उनकी इस फिल्म को लेकर कुछ खास खुश नजर नहीं आ रही हैं. शरमन का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी को फिल्म का प्रोमो दिखाया लेकिन उसका कोई खास रियेक्शन नहीं मिला.
शरमन का कहना है कि उनकी बेटी 10 साल की है. ‘हेट स्टोरी 3’ को देखकर उसका बहुत खुश होनेवाला रियेक्शन नहीं था. लेकिन शरमन ने यह भी बताया कि उसकी कजिन सिस्टर ने उसे समझाया कि यह उनके काम का एक हिस्सा है. इस फिल्म में शरमन ने कई बोल्ड सीन भी दिेये हैं जो दर्शकों को हैरान कर रहे हैं.
शरमन पहली बार इस तरह की फिल्म में काम कर रहे हैं. शरमन चुनिंदा फिल्मों में काम करते हैं. फिल्म में शरमन के अलावा करण सिंह ग्रोवर, जरीन खान और डेजी शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब देखना होगा कि शरमन की यह फिल्म दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाती है.