बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार और कृष 3 के निर्देशक राकेश रोशन का कहना है कि वह तब तक थ्री डी फिल्म का निर्माण नहीं करना चाहते जब तक वह आश्वस्त न हो जाएं कि उससे संबंधित तकनीक आसानी से नहीं मिल जाएगी.
राकेश रोशन ने कहा कि पहले मैं कृष 3 को थ्री डी में बनना चाहता था, पर जिस तरह की तकनीक की जरूरत थी उसके लिए काफी समय रुकना पड़ता. उन्होंने कहा कि मैं तब तक फिल्म का निर्माण नहीं करता जब तक आश्वस्त नहीं हो जाता कि उसका आउटपुट बढ़िया होगा. गौरतलब है कि फिल्म निर्माण प्रक्रिया की बात करें तो राकेश रोशन कृष सीरिज के साथ ही अपनी बनाई अन्य फिल्मों की बेहतर क्वालिटी और सशक्त पटकथा के लिए जाने जाते हैं.