अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आयी थी कि फिल्म वन्स अपन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के फ्लॉप हो जाने के बाद इमरान व एकता कपूर के संबंधों में खटास आ गयी है और यही वजह है कि इमरान ने एकता की एक अगली फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है.
अब खुद इमरान का कहना है कि फिल्म मिलन टॉकीज में काम करने से इनकार उनके निजी कारण हैं और अपने इस निर्णय से वह संतुष्ट हैं. जी हां, अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान बताया कि फिल्म के हिट या फ्लॉप होने से किसी के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ता है.