28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड सितारों के बीच दिखा हॉलीवुड का सितारा

मुंबई: हॉलीवुड के जाने माने कलाकार रॉबर्ट डि नीरो ने बॉलीवुड की कई हस्तियों के ख्वाब सच कर दिए. दरअसल, रॉबर्ट डि नीरो ने बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की और अनुपम खेर, रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. डि नीरो (70) 35 साल बाद दूसरी बार भारत की यात्रा […]

मुंबई: हॉलीवुड के जाने माने कलाकार रॉबर्ट डि नीरो ने बॉलीवुड की कई हस्तियों के ख्वाब सच कर दिए. दरअसल, रॉबर्ट डि नीरो ने बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की और अनुपम खेर, रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

डि नीरो (70) 35 साल बाद दूसरी बार भारत की यात्रा पर आए. कल उन्होंने मुंबई की यात्रा की जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ.खेर ने ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ के अपने सहकलाकार से मुंबई में स्थित अपने एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर्स प्रिपेयर्स’ में मुलाकात की. बाद में डि नीरो और खेर के साथ रणबीर, वरुण धवन, अनिल कपूर और कई अन्य सितारों ने मुलाकात की.

खेर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मेरे ऑफिस में रॉबर्ट डि नीरो मेरी कुर्सी पर बैठे. एक्टर्स प्रिपेयर्स उनका हमेशा से शुक्रगुजार रहेगा. यह मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा. मेरे सपने पूरे हुए लेकिन रॉबर्ट डि नीरो का मेरे स्कूल में आना मेरे लिए सुखद स्वप्न के पूरा होने जैसे रहा.’’खेर :58: द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में रणबीर डि नीरो से ऑटोग्राफ लेते हुए दिखे. वरुण ने भी हॉलीवुड अभिनेता के साथ तस्वीर खिंचवाई.

वरुण ने ट्विट किया, ‘‘अनुपम खेर के स्टूडियो में इनसे (डि नीरो) से मिला. हमारी सिनेमा की महान शख्सियत और हॉलीवुड की महान शख्सियत के साथ एक बेहतरीन शाम.’’ प्रियंका ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर डि नीरो के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘वे आए और छा गए. जी हां, मैं आपकी बात कर रही हूं सर जी…’’बच्चन भी हाल ही में गोवा में थिंक फेस्ट के दौरान ‘गॉडफादर’ के इस अभिनेता से मुलाकात कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें