कंगना रानावत अभिनीत फिल्म रज्जो सेंसर बोर्ड के शिकंजे में पड़ गई है. रज्जो किसी आपत्तिजनक सीन या डायलॉग के लिए नहीं बल्कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन चाहता है कि फिल्म रज्जो में दिखाया गया हीरो चंदू थोड़ा बड़ा दिखाया जाए. फिल्म में दिखाया गया है कि 18 साल का चंदू अपनी से बड़ी उम्र की रज्जो (26 साल) से शादी करता है. भारत में पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल है.
सेंसेर बोर्ड का कहना है कि फिल्म युवाओं को गलत संदेश देगी. ऐसे में चंदू को कम से कम 21 साल का दिखाया जाना चाहिए. सूत्रों से पता चला है कि फिल्म निर्माता ने इसके लिए की शूट किए जा चुके सीन की फिर से डबिंग कराई जिससे चंदू की उम्र को बदला जा सके. निर्देशक विशाल पाटिल ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि हमने सेंसर बोर्ड के बताए सुझावों पर अमल किया था. इस मामले में भी हमने उनको समझाने की कोशिश की थी पर हम विफल रहे.