अभिनेत्री जिया खान का शव परीक्षण के लिए कब्र से निकाला जा सकता है. तब मामला और भी उलझ सकता है. अभिनेत्री जिया खान की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है.
फोरेंसिक विभाग की रिपोर्ट आने के बाद मामला इतना उलझ गया है कि नौबत जिया खान का शव निकालने तक की आ गयी है. दरअसल, फोरेंसिक रिपोर्ट में जिया के नाखून में इनसान के मांस के टुकड़े मिले हैं. यह टुकड़े जिया खान के नहीं है. इसके अलावा जिया के इनरवियर में भी खून के निशान हैं. जिया खान की मां ने जिया खान की आत्महत्या होने का नहीं बल्किउसके मर्डर होने का अंदेशा जताया है. उन्होंने ने ही जिया खान के शव को कब्र से बाहर निकलवाने की मांग की है.