अगली फिल्म में पांच बार विश्व विजेता रहीं मुक्केबाज मैरी कॉम की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके जीवन का कुछ हिस्सा इस महान खिलाड़ी की तरह रहा है. प्रियंका ने कहा, उनकी कहानी मेरी कहानी जैसी है.
मैं जब इस इंडस्ट्री में आई तो मैंने भी कड़ा संघर्ष किया था और मैं भी अकेले बैठकर रोई थी. यह मूल रूप से हर उस लड़की की कहानी है जिसका कोई सपना है. यह फिल्म मणिपुर के भूमिहीन किसान के घर जन्मी उस मैरी की परीक्षाओं और पीड़ाओं की कहानी है, जिसने एक मुक्केबाज के रूप में अपना मुकाम बनाया. इस मौके पर मौजूद रहीं मैरी कॉम ने कहा कि पूवरेत्तर से आने वाली लड़कियों के साथ नेपालियों और गैर भारतीयों की तरह बर्ताव किया जाता है जोकी ठीक नहीं है.