मुंबई : अभिनेता से निर्देशक बने शेखर सुमन ने अपनी फिल्म ‘हार्टलेस’ को अपने बड़े बेटे को समर्पित किया है जिसकी युवावस्था में ही मौत हो गयी थी. इस फिल्म के जरिए सुमन निर्देशक के तौर पर अपना कमाल दिखाएंगे. रोमांटिक मेडिकल थ्रिलर ‘हार्टलेस’ में उनके पुत्र अध्ययन भी काम कर रहे हैं.
सुमन ने कहा, ‘‘हार्टलेस मेरे दिल का हिस्सा है. यह मेरे दिल के काफी करीब है क्योंकि यह मेरे बड़े बेटे आयुष को समर्पित है जिसकी दिल की बीमारी के कारण 11 वर्ष की उम्र में ही मौत हो गयी थी. पहली बार अपने बेटे के साथ इस फिल्म में काम करना मेरे लिए काफी भावुक अनुभव रहा. वह काफी संवेदनशील और भावुक अभिनेता है.’’‘हार्टलेस’ में दीप्ति नवल, मदन जैन और ओम पुरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अगले साल सात फरवरी को रिलीज होगी.