नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि फिल्म अभिनेत्री, मां और एक कार्यकर्ता की अपनी अलग अलग भूमिकाओं और जिंदगी के बदलते दौर में उनके पति श्रीराम माधव हमेशा मजबूती से उनके साथ खडे रहे हैं. पिछले 16 सालों से विवाह के बंधन में बंधीं ‘डेढ इश्किया’ फिल्म की अभिनेत्री का कहना है कि उनके इस संबंध में एक दूसरे के प्रति सम्मान अहम रहा है.
माधुरी ने कहा, ‘मैं जो कुछ भी करती हूं, उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और मैं भी उनके हर कदम में उनका साथ देती हूं. इसलिए यह बराबरी वाली बात है. और मेरे बच्चे हमेशा यह चीज देखते हैं. मैं बिल्कुल चाहती हूं कि वह सब का सम्मान करना सीखें.’ चाहे वह ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना’ हो या वोग का महिला सशक्तिकरण अभियान, पिछले कुछ समय से 48 साल की अभिनेत्री लैंगिक मुद्दों पर जोर देती रही हैं.
यूनिसेफ की दूत माधुरी ने कहा, ‘मैं अपने परिवार में तीन बहनों और एक भाई के साथ पली बढ़ी. हमारे घर में हम सबको हमेशा बराबर समझा गया. इसलिए जब मैं अपने आसपास भेदभाव देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे इसे खत्म करने के लिए कुछ करना चाहिए.’