मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. वे अपने फैंस के दिलों पर राज करतीं हैं. सुष्मिता बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहीं हैं. मीडिया की खबरों की मानें तो सुष्मिता के अब तक 10 अफेयर हो चुके हैं हालांकिसुष्मिताने इन चर्चाओं को मात्र अफवाह करार दिया और अबतक शादी के बंधन में नहीं बंधी. सुष्मिता सेन को फैशन आइकॉन के रुप में भी पहचाना जाता है. सुष्मिता की पहचान भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में फैशन आइकॉन और मॉडल के तौर पर विख्यात हैं. सुष्मिता का जन्म एक बांग्ला परिवार में हुआ. वो मूलतः हैदराबाद की रहने वालीं हैं.
भारत के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज रखने वाली सुष्मिता सेन पहली शख्स हैं. सुष्मिता का जन्म 19 नवंबर 1975 को को हुआ. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रौशन किया. मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता ने अपना करियर बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में शुरू किया.
सुष्मिता ने फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू की. उनकी यह फिल्म 1996 में पर्दे पर आई. हिंदी के अलावा सुष्मिता ने तमिल फिल्म में भी काम किया. सुष्मिता को ‘बीवी नंबर 1’ फिल्म के लिए 1999 में फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है. सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की लेकिन उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है. उनकी दो बेटियों के नाम रिनी और अलिसाह हैं. अपना जन्मदिन वह हमेशा अपनी बेटियों के साथ ही मनातीं हैं.