बेंबोलिम: गोवा में एक समारोह में ऑस्कर पुरस्कार विजेता राबर्ट डि नीरो से मुलाकात के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्रसिद्ध हॉलीवुड कलाकार के साथ मुलाकात सम्मानजनक और आनंदित करने वाली थी.
71 वर्षीय बच्चन यहां चल रहे समारोह ‘थिंक फेस्ट’ में वक्ता के तौर पर पहुंचे थे जहां डि नीरो ने उनके विचारों को सुना और बाद में दोनों लोकप्रिय कलाकारों की मुलाकात भी हुई.बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि डि नीरो के साथ कुछ समय बिताना बहुत आनंदित करने वाला और सम्मानजनक रहा. डि नीरो इस तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन कल एक सत्र को संबोधित करेंगे.