बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के बारे में एक नया खुलासा हुआ है. कैलीना फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने यह संदेह जताया है कि जिया ने आत्महत्या नहीं की थी उसका मर्डर हुआ था. इस बात से अभिनेत्री की मां राबिया खान का दावा और पुख्ता होता है कि उनकी बेटी की हत्या हुई थी. जया खान की मां ने भी कहा थी कि जिया की हत्या हुई थी, उसने आत्महत्या नहीं की थी.
निशब्द, गजिनी और हाऊसफुल जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं जिया केपोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आने पर कि जिया ने आत्महत्या नहीं की, उसकी मां राबिया खान ने डॉ. आरके शर्मा की रिपोर्ट को आधार बनाकर एफएसएल को सबूतों के संरक्षण और उसकी जांच में लापरवाही बरतने का संदेह जताया है.
रिपोर्ट के अनुसार एफएसएल के पास जिया के दाएं और बाएं दोनों हाथ के फोटो थे जब वो 3 जून को अपने घर में लटकी हुई पाई गई थी. 4 जून को जिया की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ था और 5 जून को एफएसएल को सभी सैम्पल भेज दिए गए थे. एफएसएल की 16 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार जिया के दोनों हाथों के नाखूनों से खून और मानव मांस के अवशेष पाए गए थे. हालांकि नाखूनों पर पाया गया ब्लड किसका है, यह पता नहीं चल सका.