बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान लेखिका अमृता प्रीतम के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर साकार कर सकती हैं.सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर बांबे टॉकीज का निर्माण करनेवाली आशी दुआ साहिर और अमृता की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहती है. इस सिलसिले में आशी दुआ अमृता के परिवार वालों से बात कर रही है. बताया जाता है कि उन्हें फिल्म बनाने की मंजूरी मिल जायेगी.
आशी दुआ की यह फिल्म सही तथ्यों पर आधारित होगी. चर्चा है कि इस फिल्म में करीना कपूर अमृता प्रीतम के किरदार को निभा सकती है. वहीं, साहिर लुधियानवी के किरदार के लिये फरहान अख्तर के नाम की चर्चा है. इस फिल्म का निर्देशन जसमीत रीन करेंगी.
उल्लेखनीय है कि चालीस के दशक में साहिर और अमृता प्रीतम लाहौर के कॉलेज में एक साथ पढ़ा करते थे. कॉलेज के कार्यक्रमों मे साहिर अपने रचित गजलों और नज्मों को पढ़कर सुनाया करते थे. उन दिनों अमृता प्रीतम उनकी गजलों और नज्मों की मुरीद हो गयी थी और उनसे प्यार करने लगी थी.