मुंबई : अभिनेता इमरान खान की पिछली फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ बेशक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उनका मानना है कि यह कोई खराब फिल्म नहीं थी तथा फिल्म के हिट या फ्लॉप होने से संबंधों पर असर नहीं पड़ता.
अपराध सरगना आधारित ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित और एकता तथा शोभा कपूर द्वारा निर्मित फिल्म 2010 में आई ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ का सीक्वल थी. इसमें अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान मुख्य भूमिकाओं में थे, लेकिन वे दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाए.
इमरान ने कहा, ‘‘रिलीज को बहुत बुरी प्रतिक्रिया मिली , हमने 1,000 स्क्रीनों पर फिल्म रिलीज की थी, स्पष्ट तौर पर यह एक समस्या थी. मेरे हिसाब से फिल्म बुरी नहीं थी, मैं अपने काम से काफी खुश था, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं. अभिनेता के रुप में आप केवल अपने काम और प्रदर्शन पर ध्यान दे सकते हैं, इसके परे चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं.’’उनके अनुसार, ‘‘किसी हिट या फ्लॉप से’’ परियोजना से जुड़े लोगों के साथ ‘‘संबंधों पर असर नहीं पड़ता.’’