नयी दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन इस साल पेंग्विन व्याख्यान देंगे जहां दुनिया के अतिप्रतिष्ठित नेता, चिंतक एवं लेखक अपना विचार रखते रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘पेंग्विन वार्षिक व्याख्यान ने हमेशा ही संबंधित क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय लब्धप्रतिष्ठित नेताओं और शख्सों को दर्शकों के सीधे संपर्क मे प्रयास किया है. ’’ इससे पहले पत्रकार एवं लेखक थॉमस फ्रायडमैन (2007), राजनयिक एवं लेखक क्रिस पैटन (2008), नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन (2009), इतिहासकार रामचंद्र गुहा (2010), तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाईलामा (2011) और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने पिछले साल पेग्विन व्याख्यान दिया था.