कोझीकोड : प्रसिद्ध गजल गायक नजमल बाबू का लंबी बीमारी के बाद मालप्पुरम जिले के वेंगारा स्थित आवास पर कल रात को निधन हो गया.उनके परिवारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी उनके दी.
65 वर्षीय बाबू देश भर में प्रस्तुति दे चुके थे. प्रसिद्ध पाश्र्व गायक अब्दुल खादर के बेटे बाबू कोझीकोड में गजल समाज में खासे सक्रिय थे लेकिन पिछले कुछ सालों में खराब सेहत की वजह से वे मंच पर प्रस्तुतियों से दूर ही थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. बाबू का पार्थिव शरीर टाउन हॉल में रखा जाएगा ताकि संगीतप्रेमी इस दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दे सकें. बाबू का अंतिम संस्कार शाम को किया जाएगा.