बॉलीवुड में आशिकी 2 और ये जवानी है दीवानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता आदित्य रॉय कपूर यशराज कैंप में प्रवेश कर चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्म है परिणीति चोपड़ा के साथ दावत-ए-इश्क.
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं दो दुनी चार और इश्कजादे जैसी फिल्म की निर्देशन कर चुके हबीब फैजल. परिणीती भी इन दिनों इश्कजादे और शुद्ध देसी रोमांस के हिट होने से काफी खुश हैं. फिल्म दावत-ए-इश्क अगले साल मई में रिलीज होगी. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए परिणीति ने दीवाली पर भी छुट्टी नहीं ली.