पूर्व फेमिना मिस इंडिया और अदाकारा पूजा चोपड़ा की इच्छा बॉलीवुड के सितारे ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर संग बड़ा पर्दा साझा करने की है. पूजा अंतिम बार अभिनेता विद्युत जामवल संग मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘कमांडो’ में दिखी थीं.
पूजा ने कहा कि मैं रितिक और रणबीर कपूर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. मैं आशा करती हूं कि भविष्य में दोनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. पूजा ने माना कि वो बहुत महत्वाकांक्षी हैं और फिलहाल उनका परिवार उनको आराम करने की सलाह दे रहे हैं.
पूजा ने कहा कि मेरे ख्याल से मैं बहुत ज्यादा अभिलाषी हूं और सब कुछ करना चाहती हूं. मेरा परिवार कहता है कि मैं अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी हूं. मैं घर पर दो मिनट भी खाली नहीं बैठ सकती. मुझे घर पर 10 मिनट भी बैठना पसंद नहीं है और परिवार मुझे आराम करने को कहता है. फिलहाल वो "कमांडो-2" और विपुल शाह की अगली फिल्म की तैयारियां कर रही हैं.