बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत सोनम कपूर को बताया है. सलमान ने इससे पहले माधुरी दीक्षित, भाग्यश्री, ऐश्वर्या राय और सोनाली बेन्द्रें जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सोनम और सलमान साथ-साथ काम कर रहे हैं.
सलमान ने कहा,’ मुझे लगता है वे उतनी ही खूबसूरत और प्रतिभावान है…शायद उनसे कहीं अधिक…’. वहीं सोनम से लब यह पूछा गया कि उनकी तुलना माधुरी और ऐश्वर्या से की जा रही है तो उन्होंने कहा,’ मुझे नहीं लगता कि उनसे मेरी तुलना की जानी चाहिये. यह सही नहीं है. वे बेहतरीन हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं दोनों की खूबसूरती और प्रतिभा के आसपास भी कहीं खड़ी हू्ं.’
सोनम ने आगे कहा कि,’ शुरु से ही मेरी तुलना कई अभिनेत्रियों से की जाती रही है क्योंकि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं. मैं सिर्फ मेहनत करती हूं.’