बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि अभिनय के मामले में वे थोड़ी स्वार्थ बन जाती है. दीपिका इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तमाशा’ को लेकर खासा सुर्खियों में बनी हुई है. दीपिका ने ये बातें फिल्म के एक और गाने ‘वाट वाट वाट’ को जारी करने के दौरान कही. फिल्म में दीपिका फिर एक बार रणबीर कपूर के साथ नजर आनेवाली हैं.
दीपिका ने कहा,’ एक कलाकार के तौर पर पर हम कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन जब मैं पूरी तस्वीर देखती हूं तो अपनेआन को बेहद स्वार्थी पाती हूं.’ दीपिका अपनी आनेवाली फिल्मों को लेकर खासा उत्साहित हैं. ‘तमाशा’ के अलावा दीपिका फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में नजर आनेवाली हैं.
वहीं ‘तमाशा’ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,’ यह फिल्म और फिल्मों से थोड़ा हटके है. फिल्म की कहानी कई परेशानियों को दर्शकों के सामने बयां करेगी. साथ ही किरदारों की अलग-अलग मनोदशा को भी बयां किया गया है.’ फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका मे हैं.