लंदन:बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कामन्स में एशियाई साप्ताहिक अखबार ने सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान वैश्विक मनोरंजन उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है.
सदन में गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष और प्रवासी भारतीय सांसद कीथ वाज ने 33 साल की करीना को मंगलवार रात सम्मानित किया.
करीना के अलावा गायक किम्बरले वाल्श और जादूगर डायनमो को भी सम्मानित किया.‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ओंकारा’, ‘जब वी मैट’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय करने वाली करीना ने कहा, ‘ इंग्लैंड मेरे सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है. भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं तथा समय के साथ ये संबंध और मजबूत हो गए हैं.’ इस अवसर पर कीथ वाज ने एशियन संडे समाचार पत्र का अगले महीने से लंदन संस्करण लाने के फैसले के लिए समाचार पत्र की प्रबंध निदेशक फातिमा पटेल की प्रशंसा की.