बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा और उनके पति अभिनेता पुलकित सम्राट के बीच कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. खबरों के अनुसार दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं. दोनों के बीच झगड़ों की शिकायत उनके पड़ोसी भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि पुलकित-श्वेता की शादी 3 नवंबर 2014 को गोवा में हुई थी.
श्वेता बचपन से सलमान को राखी बांधती आ रही हैं और सलमान भी उसे अपनी सगी बहन की तरह मानते हैं. पुलकित दिल्ली के रहनेवाले हैं. पुलकित और श्वेता की मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ के दौरान हुई थी. उस समय श्वेता एक ट्रेनी जर्नालिस्ट थी.
पुलकित फिल्म ‘फुकरे’ में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा हाल ही में वे फिल्म ‘बैंगिस्तान’ में दिखाई दिये थे. सलमान नेद श्वेता का कन्यादान भी किया था. शादी में अरबाज खान और बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने भी शिरकत की थी. खबरें तो यह भी आ रही है कि दोनों तलाक की अर्जी भी दायर कर सकते हैं. फिलहाल दोनों की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.