25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मगुरुओं के पाखंड को दर्शायेगी फिल्म ‘चल गुरु हो जा शुरु’

नई दिल्ली : ढोंगी धार्मिक गुरुओं को लेकर विवाद के इस दौर में बॉलीवुड भी खामोश नहीं है और निर्देशक एवं लेखक मनोज शर्मा जल्द ही ऐसे ही एक ढोंगी बाबा के कारनामों का बखान करने वाली फिल्म ‘‘चल गुर हो जा शुर’’ को पेश करने में तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं. मनोज […]

नई दिल्ली : ढोंगी धार्मिक गुरुओं को लेकर विवाद के इस दौर में बॉलीवुड भी खामोश नहीं है और निर्देशक एवं लेखक मनोज शर्मा जल्द ही ऐसे ही एक ढोंगी बाबा के कारनामों का बखान करने वाली फिल्म ‘‘चल गुर हो जा शुर’’ को पेश करने में तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं.

मनोज शर्मा ने ‘भाषा’ को टेलीफोन पर मुंबई से बताया, ‘‘फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है. जल्द ही हम मुंबई और उत्तराखंड में बाकी फिल्म को शूट करने जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं बल्कि अंधविश्वास और धर्म के नाम पर ढोंग करने वालों के खिलाफ है. उन लोगों के खिलाफ है जो ईश्वर और विश्वास के नाम पर आम इंसानों के भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं.

मैंने इस पूरी दास्तान को गंभीर हास्य के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है.’’‘हिमालयन ड्रीम्स’ के बैनर तले बन रही इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में फिल्म कलाकार हेमंत पांडे हैं. इसके अलावा बाकी प्रमुख भूमिकाओं में व्रजेश हीरजी, चन्द्रचूड़ सिंह, संजय मिश्र, टीकू तस्लानिया, राम मेहर, आशी सिंह इत्यादि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें