मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फोन पर किसी व्यक्ति ने भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी होने का दावा करते हुए जान से मारने की धमकी दी.पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने आज कहा, ‘‘हाल ही में फोन करने वाले इस व्यक्ति ने अक्षय को धमकी दी और उनके घरेलू नौकर के बारे में बातचीत […]
मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फोन पर किसी व्यक्ति ने भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी होने का दावा करते हुए जान से मारने की धमकी दी.पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने आज कहा, ‘‘हाल ही में फोन करने वाले इस व्यक्ति ने अक्षय को धमकी दी और उनके घरेलू नौकर के बारे में बातचीत की जिसे कुछ दिन पहले अभिनेता ने हटा दिया.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, ऐसा जान पड़ता है कि वह झूठा कॉल था. ’’
अधिकारी ने कहा कि अपने को गैंगस्टर रवि पुजारी बताते हुए फोनकर्ता ने अभिनेता को धमकी दी और कहा कि उन्होंने घरेलू नौकर को हटाकर गलती की है. छियालीस वर्षीय अभिनेता ने अज्ञात कारणों से अपने घरेलू नौकर को काम से निकाल दिया था. बार बार कॉल करने के बाद अक्षय के प्रबंधक टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए.पुलिस ने कहा कि हाल में निर्माता बोनी कपूर, निर्माता निर्देशक करन जौहर, निर्देशक राम गोपाल वर्मा और गायक संगीतकार सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन आ चुके हैं. पुलिस फिल्मी हस्तियों के मन में सुरक्षा बोध पैदा करने के लिए उनकी बैठक बुलाने वाली है.