अनुप्रिया अनंत
कलाकार : मनीष पॉल, वरुण वडोला, एली
निर्देशक : सौरभ वर्मा
रेटिंग :3 स्टार
मनीष पॉल अब तक टेलीविजन तक सीमित थे. लेकिन उन्होंने एक नया सफर शुरू किया है. वे फिल्मों में आ चुके हैं. मिक्की वायरस उनकी पहली फिल्म है और इस फिल्म से उन्होंने साबित किया है कि वह अच्छे अभिनेता बनने की भी प्रतिभा रखते हैं. मिक्की यानी मनीष फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी हैकिंग पर आधारित है. मिक्की अपनी दुनिया में जीने वाला आदमी है.
वह दिल्ली का आलसी लड़का है. लेकिन उसका दिमाग इंटरनेट से भी तेज चलता है. वह कुंग फू चमेली के नाम से लोकप्रिय है. मिक्की को पुलिस हायर करती है ताकि वह हैकर तक पहुंच सके. मनीष ने फिल्म में खूब हंसाया है. सौरभ वर्मा ने फिल्म में हास्य के साथ इंटरनेट की दुनिया की नयी चीजों की भी जानकारी दी है. फिल्म की कहानी बेहतरीन है और मनीष ने अच्छी शुरुआत की है. फिल्म युवाओं को पसंद आयेगी.