यदि गायक अपनी आवाज और गायकी को निखारने और बेहतर बनाने के लिए हर रोज रियाज करते हैं, तो अभिनेत्री सोनम कपूर अपने अभिनय और हुनर को निखारने के लिए घर पर फिल्में देखती हैं. इस साल सोनम की दो फिल्में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ‘भाग मिल्खा भाग’ और आनंद एल. राय की ‘रांझणा’ एक के बाद एक प्रदर्शित हुईं और बेहद सफल रहीं.
सोनम ने कहा कि मैं खूब फिल्में देखती हूं. एक्टिंग करना मेरी पसंद है तो अगर मैं फिल्में देखूंगी, तो वही मेरे लिए रियाज करने जैसा होगा. मैं जितनी ज्यादा हो सके फिल्में देखना चाहती हूं.
सोनम इस समय यशराज की फिल्म ‘बेवकूफियां’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना उनके को एक्टर हैं. इसके अलावा वो फिल्म ‘खूबसूरत’ की रीमेक में भी काम कर रही हैं.