रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या-2’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले फिल्म 25 अक्तूबर को रिलीज होनी थी. रिलीज के आगे बढ़ने की वजह फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा और फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक अरुण शर्मा के बीच अनबन को बताया जा रहा है.
मंगलवार को वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘एल. आर. एक्टिव अरुण शर्मा से संबंधित सभी मुद्दे पर चर्चा करने के बाद ‘सत्या 2’ अब 25 अक्टूबर की जगह 8 नवंबर को रिलीज होगी.’’ हाल ही में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन भी ‘सत्या 2’ को प्रमोट करने के लिए आगे आए. इस फिल्म में पुनीत सिंह, अनामिका सोती और आराधना गुप्ता ने अभिनय किया है.