फिल्म निर्माता जोआ अख्तर जिन्होंने 2011 में अपनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा को स्पेन में शूट किया था अपनी अगली फिल्म को किसी क्रूज लाइनर पर शूट करने की योजना बना रही हैं. फैमिली ड्रामा पर आधारित पटकथा कि यह फिल्म क्रूज लाइनर पर शूट होगी जोकि दक्षिण अफ्रीका के तट की ओर जा रहा होगा.
जोआ और उनकी टीम इसकी पटकथा और अन्य मामलों पर दो महीने से शोध कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बताते हुए जोआ ने कहा कि उन्होंने फिल्म को शूट करने के बारे कई जगहों की खोज की पर दक्षिण अफ्रीका ही सबसे बड़ी पसंद बनकर सामने आया. सूत्रों के मुताबिक अगले साल अप्रैल तक फिल्म फ्लोर तक पहुंचेगी.