24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत निर्देशक के. राघवन का निधन

थलास्सेरी (केरल) : अपने लोकप्रिय गीतों के जरिए मलयालम सिनेमा में स्थानीय रंग भरने वाले जाने माने संगीत निर्देशक के राघवन का आज यहां निधन हो गया. राघवन 99 वर्ष के थे.राघवन के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें कुछ दिन पहले यहां एक अस्पताल में भर्ती […]

थलास्सेरी (केरल) : अपने लोकप्रिय गीतों के जरिए मलयालम सिनेमा में स्थानीय रंग भरने वाले जाने माने संगीत निर्देशक के राघवन का आज यहां निधन हो गया. राघवन 99 वर्ष के थे.राघवन के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें कुछ दिन पहले यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राघवन पांच दशकों से भी अधिक समय से मलयालम फिल्म उद्योग में काम कर रहे थे. उन्हें उनके सहकर्मी और प्रशंसक राघवन मास्टर कहते थे.

उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया जिसमें निर्मलयम्, उतरायणम्, नगरमेंदी, उन्नियार्चा, रमनन और कल्लीचेल्लम्मा जैसी बेहतरीन फिल्में भी शामिल हैं. गीतकार पी भास्करन के साथ उनकी साझेदारी ने 1960 और 1970 के दशक में कई फिल्मों की सफलता में अहम भूमिका निभाई. उन्हें संगीत जगत में योगदान के लिए पद्म श्री और केरल सरकार के सर्वश्रेष्ठ फिल्म सम्मान जे सी डेनियल समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें