21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को बिग बॉस के सही इंसान नहीं मानती सुरवीन चावला

मुंबई : ‘हेट स्टोरी 2′ की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नौवें सीजन का हिस्सा बनने की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में सुरवीन के शिरकत करने की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही थीं. तमाम खबरों पर विराम […]

मुंबई : ‘हेट स्टोरी 2′ की अभिनेत्री सुरवीन चावला ने रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नौवें सीजन का हिस्सा बनने की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में सुरवीन के शिरकत करने की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही थीं.

तमाम खबरों पर विराम लगाते हुए सुरवीन ने कहा कि मैं ‘बिग बॉस’ के लिए ठीक इंसान नहीं हूं. सुरवीन ने कहा, ‘ मैं शो की बडी प्रशंसक हूं. पर मैं शो के लिए सही इंसान नहीं हूं.’ ‘बिग बॉस’ अंतरराष्ट्रीय रीयलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ का हिंदी संस्करण है. इसमें तमाम सितारे 24 घंटे कैमरों की नजर में रहते हैं.

इस सीजन को भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्‍ट करेंगे. इस बार शो की थीम ‘डबल ट्रबल’ है जिसे देखकर लग रहा है कि प्रतिभागी जोडियों में नजर आयेंगे और एकदूसरे के बनते काम को बिगाड़ते नजर आयेंगे. खबरों के अनुसार शो में और भी कुछ बदलाव किये गये हैं.

शो के लिए कई जानीमानी हस्तियों का नाम सामने आ रहा है लेकिन किसी के भी नाम की फाइनल घोषणा नहीं की गई है. शो 11 अक्‍टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि शो में कौन-कौन से प्रतिभागी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें