इस शुक्रवार को हंसल मेहता के निर्देशन में बनी बॉयोपिक फिल्म शाहिद रिलीज हो रही है. यह फिल्म एडवोकेट और एक्टिविस्ट शाहिद आजमी के जीवन और उनकी कोशिशों पर केन्द्रित है.
हंसल मेहता की फिल्में हमारे समाज और आज की राजनीति की सच्ची तस्वीर पर आधारित हैं. हंसल मेहता की शाहिद फिल्म उन लोगों को बेहद पसंद आएगी जो कि बेहतरीन कहानियों के प्रशंसक हैं. पिछले कई सालों से हमने कई सारी ऐसी फिल्मों का निर्माण किया है जिनके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने से कमर्शियल सिनेमा को लेकर जो लोगों की सोच थी वो बदल गयी है."
शाहिद ने ऐसे लोगों को सजा से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया था, जिन्हें गलत आरोपों में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. बाद में शाहिदे की हत्या कर दी गयी थी. उनकी हत्या की खबर निर्देशक हंसल मेहता को विचलित कर गई.
उन्होंने अपने लेखक समीर गौतम सिंह से फिल्म के संदर्भ में रिसर्च करने को कहा. फिल्म बनाने में हंसल की मदद के लिए आगे आए फिर अनुराग कश्यप और सुनील बोरा. उन्होंने फिल्म के निर्माण का बीड़ा उठाया. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभायी है राजकुमार, प्रभलीन संधू, शालिनी वत्स, के के मेनन और जीशान अयूब ने.