बॉलीवुड के माचोमैन रितिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म "क्रिश-3" में करीब 600 मास्क पहने हैं. रितिक रोशन "क्रिश-3" में सुपरहीरो का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के लिए रितिक रौशन ने लगभग 600 मास्क पहने हैं. यह मास्क विशेष तौर से लंदन से मंगाया गया है. एक मास्क की कीमत लगभग 8 हजार रु पये है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक एक दिन में पांच से छह मास्क पहनते थे.
बताया जाता है कि ये मास्क वैक्स के बने हैं और इन्हें रितिक के चेहरे पर चिपकाने के लिए अलग तरीके के ग्लू का इस्तेमाल किया जाता था. इसे एसी वैन में रखा जाता था. " क्रिश -3" में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेराय और कंगना रनावत की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.