25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिकाओं में दोहराव पसंद नहीं

अभिनेत्री कंगना रानावत का कहना है कि उन्हें किसी भी भूमिका को दोहराना पसंद नहीं है बल्कि प्रयोगधर्मिता अच्छी लगती है.कंगना ने कहा ‘‘मेरे विचार से हम सभी ऐसा करना चाहते हैं जिससे हमें संतुष्टि मिले. मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मुझे ऐसी भूमिकाएं मिलीं जिनमें मैं अपनी प्रतिभा जाहिर कर सकी. […]

अभिनेत्री कंगना रानावत का कहना है कि उन्हें किसी भी भूमिका को दोहराना पसंद नहीं है बल्कि प्रयोगधर्मिता अच्छी लगती है.कंगना ने कहा ‘‘मेरे विचार से हम सभी ऐसा करना चाहते हैं जिससे हमें संतुष्टि मिले. मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मुझे ऐसी भूमिकाएं मिलीं जिनमें मैं अपनी प्रतिभा जाहिर कर सकी. ये सभी अच्छी फिल्में रहीं और उम्मीद है कि इन फिल्मों में मुझे सबने पसंद किया.’’

उन्होंने कहा कि उन्हें प्रयोगधर्मिता अच्छी लगती है. ‘‘मैं किसी भी भूमिका को दोहराना नहीं चाहती. मैंने ‘द दर्टी पिक्चर’ और ‘रांझणा’ को इसलिए मना किया कि ‘तनु वेड्स मनु’ में इनसे कहीं ज्यादा बेहतर करने की गुंजाइश थी और मैंने किया भी. लेकिन अब मैं ‘तनु वेड्स मनु’ के दूसरे भाग से बचना चाहूंगी क्योंकि मैं खुद को दोहराना नहीं चाहती. हां, कुछ समय बाद यह सोचा जा सकता है.’’

यहां एक साक्षात्कार में कंगना ने माना कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं लेकिन कहा कि इनसे उनके करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा.हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर की रहने वाली कंगना ने ‘गैंगस्टर’, ‘फैशन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘राज 2’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय छाप छोड़ी और एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हें प्रदान किया गया. लेकिन कंगना की ‘काइट्स’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘डबल धमाल’ तथा ‘रास्कल’ जैसी कुछ फिल्में सफल नहीं हुईं.बहरहाल, कंगना का कहना है कि उन्हें किसी भी फ्लॉप फिल्म को लेकर पछतावा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें