मुंबई : अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘घायल वंस अगेन’ विजुअल इफेक्ट्स का काम लंबित होने के कारण अब अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी. फिल्म पहले 13 नवंबर को रिलीज होने वाली थी जिस वजह से उसकी सलमान खान अभिनीत ‘प्रेम रतन धन पायो’ से भिडंत होती. फिल्म के सह निर्माता सुनील सैनी ने […]
मुंबई : अभिनेता सनी देओल स्टारर ‘घायल वंस अगेन’ विजुअल इफेक्ट्स का काम लंबित होने के कारण अब अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी. फिल्म पहले 13 नवंबर को रिलीज होने वाली थी जिस वजह से उसकी सलमान खान अभिनीत ‘प्रेम रतन धन पायो’ से भिडंत होती.
फिल्म के सह निर्माता सुनील सैनी ने कहा कि ‘घायल वंस अगेन’ की रिलीज सूरज बडजात्या निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म से भिडंत को रोकने के लिए नहीं टाली गयी.‘घायल वंस अगेन’ 1990 में आयी सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘घायल’ का सीक्वल है. 57 साल के अभिनेता दूसरी बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 1999 में आयी फिल्म ‘दिल्लगी’ का निर्देशन किया था.
सैनी ने कहा, ‘‘फिल्म की रिलीज थोडी टलने की बात सही है. ऐसा ‘प्रेम रतन धन पायो’ की रिलीज के कारण नहीं किया गया। विजुअल इफेक्ट्स तैयार किए जा रहे हैं. चूंकि सनी देओल लंबे समय बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, हम कोई कसर नहीं छोडना चाहते।” सनी देओल ने फिल्म लिखी भी है. उनके पिता धमेंद्र इसके सहनिर्माता हैं. फिल्म में ओम पुरी, टिस्का चोपडा, सोहा अली खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं.