पेशावर : पाकिस्तानी सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने अभिनेता दिलीप कुमार के जन्मस्थल के संरक्षण और उसे म्यूजियम में बदलने की खैबर पख्तूनख्वा सरकार की हाल की घोषणा की सराहना की है. घोषणा पर संतोष जताते हुए लेखकों और सस्कृतिकर्मियों ने कहा है कि पेशावर ने कई अजीम शख्सियत को जन्म दिया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में नाम रोशन किये.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलाउद्दीन, मोहम्मद इब्राहीम जिया, अली अवैस सरीखे लेखकों और सस्कृतिकर्मियों ने कहा कि पेशावर के लोगों को दिलीप कुमार पर फख्र है क्योंकि वह पेशावर में जन्मे सबसे अजीम फनकार हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रांतीय सरकार एलान से आगे जाएगी और बिना वक्त बरबाद किए दिलीप कुमार की जन्मस्थली के संरक्षण के लिए व्यावहारिक कदम उठायेगी.