28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान से जुर्माना वसूलेगा सीसीआई

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आज कहा कि वह अभिनेता आमिर खान, दो फिल्म निर्माता एसोसिएशन तथा छह अन्य के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरु करेगा क्योंकि वे लगाया गया जुर्माना नहीं चुका रहे हैं. आयोग ने इन डिफाल्टरों की सूची प्रकाशित की है. इन पर कुल मिलाकर 2.17 करोड़ रुपये का […]

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आज कहा कि वह अभिनेता आमिर खान, दो फिल्म निर्माता एसोसिएशन तथा छह अन्य के खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरु करेगा क्योंकि वे लगाया गया जुर्माना नहीं चुका रहे हैं.

आयोग ने इन डिफाल्टरों की सूची प्रकाशित की है. इन पर कुल मिलाकर 2.17 करोड़ रुपये का जुर्माना दो साल से अधिक समय से बकाया है. जबकि इस बारे में कोई अपील दायर नहीं की गयी या रद्द की गयी है.आमिर खान पर बकाया जुर्माना केवल एक लाख रुपये है.

आयोग ने फिल्म निर्माओं द्वारा गैर प्रतिस्पर्धी व्यवहार से जुड़े एक मामले में 27 फिल्म निर्माताओं के खिलाफ 25 मई 2011 को एक आदेश पारित किया था. आमिर खान पर लगाया गया जुर्माना इसी का हिस्सा है. आयोग ने फिक्की-मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा दायर शिकायत पर यह आदेश पारित किया था.

आयोग ने कहा कि आठ अन्य फर्मों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जायेगी.इन फर्मों में आईएटीए एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया, तेलंगाना तेलुगु फिल्म डिस्टरीब्यूटर्स एसोसिएशन, फिल्म डिस्टरीब्यूटर्स एसोसिएशन, केरल तथा आंधप्र्रदेश फिलम चैंबर ऑफ कॉमर्स शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें