संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म रामलीला विवादों से घिर गई है. फिल्म के पोस्टरों से धार्मिक संगठन की आस्था को ठेस पहुंची है. इसलिए फिल्म के पोस्टरों के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन से दीपिका पादुकोण को भी फजिहत झेलनी पड़ी. दिपिका एक गरबा इवेंट में शिरकत करनें पहुंची थी,लेकिन बेचारी दीपिका को क्या पता था की यंहा टमाटर और सड़े अंडे उनका इंतज़ार कर रहे है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण अहमदाबाद में एक गरबा इवेंट में अपनी फिल्म का "रामलीला" का प्रमोशन करने पहुंची थी. लेकिन पंडाल में मौजूद दो समुदायों के लोगों को "रामलीला’ के कुछ दृश्यों पर आपत्ति थी, इसलिए वो दीपिका का स्वागत सड़े टमाटरों और अण्डों से करना चाहते थे. लेकिन वक्त रहते उन्हें सूचित कर दिया गया कि फिल्म में से विवादित हिस्से को फिर से डब किया जा चुका है.