खटीमा: फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने दिमागी बुखार से पीड़ित एक 12 वर्षीय गरीब बच्ची के इलाज के पूरे खर्च की जिम्मेदारी उठाकर एक मिसाल पेश की है.पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा जिले में बड़ई गांव की रहने वाली बच्ची लीला का पिता कृष्ण, अभिनेता के मुंबई स्थित घर में चौकीदार का काम करता है और शेट्टी ने जब उसकी उदासी का कारण जानकर तुरंत मदद के लिये राजी हो गये.
लीला की मां दुर्गा देवी ने बताया कि शेटटी ने कृष्ण से कहा, ‘बच्ची का इलाज कराओ, पैसे की चिंता मत करो. चाहे एक लाख लगे या दस लाख, तुम बेफिक्र रहो. ’अभिनेता ने दिल्ली स्थित अपने मित्र के माध्यम से तुरंत 50 हजार रुपये खटीमा के उस अस्पताल प्रबंधन को भेज दिये जहां लीला का इलाज किया जा रहा है.