मुंबई : सुनहरे पर्दे पर अपने हुनर से चरित्रों को अलग तरीके से जीने वाले इरफान खान का कहना है कि वह हमेशा चीजों को नई तरतीब में पेश करने की कोशिश करते हैं. 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि हमेशा से ही गैर पारंपरिक तरीके से चीजों को लेकर चलने का उनका प्रयास रहता है.
वह कहते हैं, ‘‘ मैंने कभी अभिनेता बनने के बारे में नहीं सोचा था. मैं यहां चीजों को नए तरीके से पेश करने आया हूं. मैं लीक पर चलने से नफरत करता हूं. यह कोई सोची समझी चीज नहीं होती बल्कि यह भीतर से आती है. यह खुदा की बरकत या अभिशाप है.’’