18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”राधे मां” के समर्थन में ट्वीट कर फंसे बॉलीवुड गायक सोनू निगम, केस दर्ज

बॉलीवुड गायक सोनू निगम राधे मां का समर्थन करके फंस गये. राधे मां के मिनी स्‍कर्ट का समर्थन और मां काली से तुलना करने पर सोनू निगम के खिलाफ आज मुंबई के समता नगर पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया गया है. धर्म रक्षक महामंच के चेयरमैन रमेश जोशी ने सोनू निगम के खिलाफ केस […]

बॉलीवुड गायक सोनू निगम राधे मां का समर्थन करके फंस गये. राधे मां के मिनी स्‍कर्ट का समर्थन और मां काली से तुलना करने पर सोनू निगम के खिलाफ आज मुंबई के समता नगर पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया गया है. धर्म रक्षक महामंच के चेयरमैन रमेश जोशी ने सोनू निगम के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्‍होंने सोनू निगम के खिलाफ मां काली का अपमान करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने सोनू निगम के खिलाफ आईपीसी की धारा 295(A) और धारा 298 के तहत केस दर्ज किया है.

गौरतलब हो कि स्वयंभू साध्वी राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर के समर्थन में बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने ट्वीट किया और उनके मिनी स्‍कर्ट पहनने पर उठ रहे सवाल को गलत बताया. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्‍यम से राधे मां का बचाव किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि काली मां को तो राधे मां से भी कम कपड़ों में दर्शाया जाता है. चौंकानेवाली यह है कि देश एक महिला पर उसके कपड़ों के कारण केस दर्ज करना चाहता है.

सोनू यहीं पर नहीं रूकते हैं और अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, साधुओं को सड़कों पर नंगे घूमने की आजादी हैं. वे अजीब-ओ-गरीब तरीके से डांस कर सकते हैं, लेकिन उन्हें रेप के चार्ज लगने के बाद ही जेल में डाला जाता है. क्या यह लैंगिक समानता है? सोनू ने इसके बाद एक सलाह भी दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि केस दर्ज करना ही है तो उनपर करो, जो इन्हें भगवान बना देते हैं. महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग नियम सही नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें