बॉक्स ऑफिस पर आज भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी निर्देशक फराज हैदर की फिल्म ‘वार छोड़ ना यार’ रिलीज होगी. बॉलीवुड में पहली बार भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित यह एक ऐसी फिल्म हैं, जिसमें सीमा पर खड़े सिपाही कॉमेडी करत नजर आएंगे. फिल्म में सोहा अली खान, शरमन जोशी, जावेद जाफरी और मुकुल देव मुख्य भूमिक में है.
फिल्म के निर्देशक फराज हैदर के मुताबिक इन सभी बड़े कलाकारों के साथ काम करने में उन्हें मजा आया और सभी ने उनके काम और उनकी स्क्रिप्ट पर भरोसा किया.
फराज का दावा है कि इससे पहले दोनों देशों के बीच इस तरह की कोई फिल्म नहीं बनाई गई है. उन्होंने बताया कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को किसी ऐसे माध्यम से उठाना चाहते थे कि लोगों का मनोरंजन भी हो और जंग छोड़ने का संदेश भी पहुंचे.