माइकल जैक्सन के सबसे बड़े पोस्टर "दिस इज इट" को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार अभिनीत "बॉस" के पोस्टर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है. 46 वर्षीय सुपरस्टार के प्रशंसकों ने सिर्फ चार महीने में दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टर बना डाला. अक्षय ने एक बयान में कहा, यह सम्मान का विषय है. उन सभी के लिए जिन्होंने इसे संभव किया.
पोस्टर 58. 87 मीटर चौड़ा और 54. 94 मीटर ऊंचा है और इसका अनावरण ब्रिटेन के लिटल ग्रांसडेन एयरफील्ड में तीन अक्तूबर 2013 को किया गया. मैक्रो आर्ट्स (यूके) ने पोस्टर का निर्माण किया. इसी कंपनी ने जैकसन का पोस्टर बनाया था. इसके लिए आधिकारिक सर्टिफिकेशन भी ब्रिटेन में हुआ और "बॉस" के पोस्टर को गिनीज वेबसाइट पर भी लगाया गया है. "बॉस" थियेटरों में 16 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.