जोधपुर: बहुचर्चित चिंकारा शिकार मामले में अभिनेत्री नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू शुक्रवार को अदालत में पेश हो सकती हैं जहां अभियोजन पक्ष के गवाहों द्वारा उनकी पहचान की जाएगी.
इस मामले में इन अभिनेत्रियों के अलावा सलमान खान और सैफ अली खान भी आरोपी हैं. ये अभिनेत्रियां गुरुवार को जोधपुर पहुंच गईं. शिकायतकर्ता और अभियोजन पक्ष की मुख्य गवाह पूनम चांद के साथ गुरुवार को सलमान के वकील ने जिरह की. बचाव पक्ष की ओर से उनके साथ जिरह आज भी जारी रहेगी.