बॉलीवुड फिल्मों के महानायक रहे दिलीप कुमार के जीवन पर आधारित किताब इसी महीने में जारी होने की संभावना है. यह किताब उदय तारा नैयर ने लिखी है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर में किताब का लोकार्पण किया जाएगा हालांकि अभी इसकी कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है.
गौरतलब है कि पहले इसे 11 दिसंबर 2012 को दिलीप साहब के 90वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया जाना था. लेकिन तब तक पुस्तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई थी. जानकारों के मुताबिक पुस्तक दो खंडों में होगी. पुस्तक में दिलीप कुमार की 7 दशक लंबे फिल्मी जीवन के विभित्र आयामों को संजोया गया है. इसमें सायरा बानो के साथ उनकी प्रेमकथा के साथ कई अनछुए पहलू और कुछ बेहद दुर्लभ चित्र को भी स्थान दिया गया है.