नयी दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म ‘‘द ब्लैक प्रिंस’’ में अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ अभिनय कर रहे पंजाबी सूफी गायक-कवि सतींद्र सरताज का कहना है कि यह महान अभिनेत्री किसी ‘‘ जीवित किंवदंती ’’ से कम नहीं है.
Advertisement
जीवित किंवदंती हैं शबाना आजमी : सतींद्र सरताज
नयी दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म ‘‘द ब्लैक प्रिंस’’ में अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ अभिनय कर रहे पंजाबी सूफी गायक-कवि सतींद्र सरताज का कहना है कि यह महान अभिनेत्री किसी ‘‘ जीवित किंवदंती ’’ से कम नहीं है. आने वाली फिल्म में जेसन फ्लेमिंग और अमांदा रुट भी अभिनय कर रहे हैं. यह फिल्म सिख साम्राज्य […]
आने वाली फिल्म में जेसन फ्लेमिंग और अमांदा रुट भी अभिनय कर रहे हैं. यह फिल्म सिख साम्राज्य के आखिरी महाराजा दलीप सिंह के जीवन पर आधारित है.
33 वर्षीय सूफी गायक ने फिल्म में दलीप सिंह का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं कि अपनी पहली ही फिल्म में वह शबाना जैसी अभिनेत्री के साथ काम कर रहे हैं और अभिनय की बारीकियों को बताने के लिए उन्होंने ‘‘अर्थ’’ की अभिनेत्री को सारा श्रेय दिया.
सरताज ने बताया, ‘‘शबाना जीवित किंवदंती हैं. उनके साथ काम करना सीखने के समान है. उन्होंने मुझे अभिनय की जटिलता को बताया. उन्होंने मुझे कैमरे का सामना करना और बिना कृत्रिमता दिखाए अपनी भावनाओं के प्रदर्शन के बारे में बताया. हर किसी ने मेरे अभिनय की तारीफ की और इसका सारा श्रेय मैं उन्हें दूंगा.’’
आजमी फिल्म में दलीप सिंह की मां महारानी जिंद कौर का किरदार निभा रही हैं. ‘‘साई’’ के गायक शुरु में आजमी के साथ काम करने को लेकर काफी घबराए हुए थे लेकिन कुछ समय बाद दोनों में दोस्ती हो गई और उन्होंने आजमी को पंजाबी भाषा भी सिखाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement