मुंबई : आसाराम बापू इन दिनों फिल्म जगत के लिए पसंदीदा विषय बन गये हैं. हाल ही में फिल्मकार प्रकाश झा ने आसाराम पर केंद्रित फिल्म ‘सत्संग’ की योजना जाहिर की थी.
अब खबर है कि आसाराम पर एक अन्य फिल्म चल गुरु हो जा शुरू बन रही है. इसमें धारावाहिक ऑफिस ऑफिस में पांडेजी के किरदार से प्रसिद्ध हेमंत पांडे आसाराम की केंद्रीय भूमिका में हैं.
हेमंत ने बताया कि यह फिल्म ऐसे सभी ढोंगी बाबाओं को नंगा करेगी, जिन्होंने धर्म को धंधा बना दिया है. फिल्म में हेमंत के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, संजय मिश्र, मनोज पाहवा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.