सोनाक्षी सिन्हा की प्रभु देवा के साथ अगली फिल्म आर राजकुमार का हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया. शाहिद कपूर के साथ सोनाक्षी ने इस फिल्म में जमकर धमाल मचाया है. ट्रेलर को देखने से साफ लगता है कि फिल्म राउडी राठौर से प्रभावित है. शाहिद और सोनाक्षी ने फिल्म में जमकर एक्शन और राउडी किस्म का किरदार निभाया है.
बताया जाता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रेलर के जारी होने के बाद कहा कि उन्हें इस फिल्म को करने में खासा मज़ा आया. उनका मानना है कि प्रभु देवा सकारात्मक निर्देशक हैं और कलाकारों का पूरा सहयोग करते हैं. ऐसे में काम का मजा दो गुना हो जाता है. सोनाक्षी से जब पूछा गया कि उनके पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद क्या प्रतिक्रिया दी तो सोनाक्षी ने बिंदास अंदाज में कहा कि पापा को मेरी नहीं उन गुंडों की चिंता है जिन्हें मैंने फिल्म में धूल चटाई है.
राउडी राठौर की तुलना में आर राजकुमार में काम करना ज्यादा मजेदार रहा. बहरहाल फिल्म की जोड़ी शाहिद और सोनाक्षी दोनों डांस के मामले में प्रभु देवा को खुद से कहीं आगे बतातें हैं.